भांडेर। सोशल डिस्टेंस के नोमस को लेकर भांडेर एसडीएम अशोक चौहान ने अपने कार्यालय पर मिडियाकर्मी व समाजसेवियों की बैठक लेकर लोगों को जागरुकर करने की बात कही। उन्होने कहा कि अगर इसी तरह शोसल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया तो वो दिन दूर नहीं जब 24 घंटे का कफ्यू लगा दिया जाएगा। बैठक के दौरान उन्होने कहा कि लोगों की दैनिक जरूरतें प्रभावित न हों, इसके लिए जारी कर्फ्यू में सुबह 7 से 11 यानी चार घंटे की छूट दी गई है। जिसमें व्यक्ति अपनी जरूरतों की चीजों की खरीदी कर सकता है। इस दरम्यान सब्जी-किराना-दूध जैसी जरूरतों की आपूर्ति चालू रहेगी। लेकिन देखने में आ रहा है कि लोग इस चार घंटे की राहत अवधि का सबसे अधिक दुरुपयोग कर सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी नहीं समझ रहे हैं। इस दौरान मीडियाकर्मियों द्वारा कुछ बिंदुओं पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। जिनमें बैंक खुलने से पहले और अस्पताल में ओपीडी पर्चा बनवाने के दौरान लोगों का सोशल डिस्टेंस का पालन न करना, अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मरीजों का सामान्य तरीके से परीक्षण होना, समाजसेवियों द्वारा समाजसेवा के दौरान असावधानी बरतना, बैंकों द्वारा विशेषकर भारतीय स्टेट बैंक शाखा पटेल रोड द्वारा खाता धारकों के खाते को आधार से लिंक करने में लापरवाही बरतना, आदि शामिल हैं।
बैठक के दौरान लॉकडाउन में कर्फ्यू के दौरान चार घंटे दी जा रही छूट के दरम्यान खुल रही पंचर बनाने वाली दुकानों की शिकायत सामने आने के बाद एसडीएम चौहान ने एसडीओपी मोहित कुमार यादव को ऐसी दुकानों पर जुर्माने की कार्यवाही करने चालान काटने की बात कही है।
समाजसेवी अपनी राहत सामग्री राहत सेवा केंद्र पर ही दें
बैठक के दौरान प्रशासनिक कार्यवाही की जानकारी देते हुए एसडीएम चौहान ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को मदद हेतु तहसील कार्यालय पर राहत सेवा केंद्र स्थापित किया गया है। जो समाजसेवी जगह-जगह जाकर लोगों को मदद दे रहे हैं इससे वायरस से संक्रमण का खतरा बढ़ेगा। इस खतरे को खत्म या कम करने सभी समाजसेवियों से अपील है कि वे हमारे द्वारा जारी चार नंबरों में से किसी भी नंबर पर कॉल कर अपनी राहत सामग्री कॉल के बाद पहुंचने वाले कर्मचारी को दे दें। यदि आप किसी विशेष जगह यह राहत सामग्री वितरित करवाना चाहते हैं तो उसकी भी जानकारी दे दें। आपकी सामग्री उस जगह पहुंच जाएगी। प्रशासन ने इस व्यवस्था हेतु जिन कर्मचारियों को तैनात किया है उनके नाम और नंबर इस प्रकार हैं-
2. आलोक खरे 9926235632,
3. संजय अग्रवाल 9755078307,
4. सतीश दुबे 9981042760